स्मरण रखे - जो परमात्मा की शक्ति को जानता है , उसके लिए ज़मीन पर कोई कमजोरी नही रह जाती और जो परमात्मा को पहचानता है , उसके लिए शोषण असंभव है ।~
ओशो यह ध्यान रखने योग्य , समझने योग्य रहस्य है की जो परमात्मा की शक्ति को , परमात्माके नियम को जान लेता है उसके लिए इस धरती पर उसके लिए कमजोरी नही रहती है !
वह किसी कमजोरी की जंजीर से नही बंधता है ! जिसे परमात्मा की शक्ति का परमात्मा के नियमो काअनुभव नही हो वह कुछ भी बन कर लोगो का शोषण करता रहता है!
वह लोगो को गुरु के नाम ,धर्म के नाम शोषण जारी रखता है!क्योकि उसे सत्य के बारे में या परमात्माके नियम से अवगत नही होता है तब वह किसी भी ढंक से लोगो का शोषण करता ही रहेगा !
जो स्वतंत्र होता है जिसने स्वयं को जान लिया हो वह गुरु, धर्म सत्य के नाम पर लोगो अपने से नही बांधता है ! यह किसी का सत्य में होने या न होने का प्रथम संकेत है
No comments:
Post a Comment