इन सब के लिए कही न कही हम सभी जिम्मेदार है तो जिम्मेदारी भी हम सबको उठानी पड़ेगी।।।
ऐसा नही है के हम कुछ कर नही सकते असल में हम कुछ करना नही चाहते सोचते कोई अवतार आएगा और दुनिया को पाप से बचाएगा नही मेरे दोस्तों ऐसा नही है इस इंतजार से आलसीपन से कुछ नही होगा करना हमे कुछ होगा।।।
कोई अवतार नही आता किसी को बचाने हाँ जब कोई खुद किसी को बचाने की।।
खुद कुछ करने की जिम्मेदारी उठाता है कुछ करने की हिम्मत दिखाता है दुनिया उसी को अवतार पीर पैगम्बर कहने लगती है।।।
तुम सब भी ऐसा कर सकते हो बस जरूरत है अपने अंदर कुछ करने की हिम्मत जगाने की।।।
जरूरी नही के कोई बड़ा काम ही करो।।बस जब भी कही देखो कि किसी को मदद कीजरुरत है और तुम कर सकते हो तो जरूर।।।
नही कर सकते तो चुपचाप निकल जाओ पर अगर कर सकते हो तो जरूर करो।।।और किसी की मदद करके जो ख़ुशी मिलेगी ।।
सच मानो दोस्तों।।।कोई जन्नत और स्वर्ग उसका मुकाबला नही कर सकते।।।
No comments:
Post a Comment