!! निःशब्द मौन !!एक फकीर एक रास्ते से गुजरता था।सर्द रात थी और उसके हाथ—पैर ठंडे हो गए।उसके पास वस्त्र न थे।वह एक वृक्ष के नीचे रुका।सुबह जब उसकी नींद खुली,तब हाथ—पैर हिलाना भी मुश्किल था।उसने किसी किताब में पढ़ा था किजब हाथ—पैर ठंडे हो जाते हैंतो आदमी मर जाता है।किताबें पढ़ कर जो लोग चलते हैंवे ऐसी ही भूल में पड़ जाते हैं।उसने सोचा कि शायद मैं मर गया हूं।उसे पता था कि मरे हुए लोग कैसे हो जाते हैं।तो वह आंख बंद करके लेट रहा।कुछ लोग रास्ते से गुजरते थे,उन्होंने उस आदमी को मरा हुआसमझ कर उसकी अरथी बनाईऔर उसे वे मरघट की तरफ ले चले।वे एक चौरस्ते पर पहुंचे जहां चार रास्ते फूटते थेऔर वे चिंता में पड़ गए किमरघट को कौन सा रास्ता जाता है?वे अजनबी लोग थे,उस गांव के रास्तों से परिचित न थे।वे चारों विचार करने लगे किकोई मिल जाए गांव का रहने वाला तोहम पूछ लें कि मरघट को रास्ता कौन सा जाता है?फकीर तो जिंदा था।उसने सोचा कि बेचारे बड़ी मुश्किल में पड़ गए हैं।अब पता नहीं गांव वाला कोई आएगा कि नहीं आएगा।तो वह अरथी से बोला कि जब मैं जिंदा हुआ करता था,तब लोग बाएं रास्ते से मरघट जाते थे।हालांकि मैं मर गया हूं और अब बताने में असमर्थ हूंलेकिन इतनी बात तो कह ही सकता हूं।उन चारों ने घबड़ा कर अरथी छोड़ दी!वह फकीर नीचे गिर पड़ा!उन्होंने कहा, तुम कैसे पागल हो?तुम बोलते हो?कहीं मरे हुए आदमी बोलते हैं?उस फकीर ने कहा,मैंने ऐसे जिंदा आदमी देखे हैंजो नहीं बोलते हैं,तो इससे उलटा भी हो सकता है किकुछ मुर्दे ऐसे हों जो बोलते हों।अगर कोई जिंदा आदमी चाहे तो नहीं बोले,तो कोई मुर्दा आदमी चाहे तो बोल नहीं सकता है?इसमें इतनी आश्चर्य की क्या बात है?वह फकीर कहने लगा।मैंने जब यह कहानी सुनी तोमेरे मन में एक खयाल आयाऔर वह यह कि असलियत और भी उलटी है।यह तो हो भी सकता है कि मुर्दा आदमी बोलता हुआ मिल जाए;यह जरा मुश्किल ही है कि जिंदा आदमी और चुप हो जाए।जिंदा आदमी न बोले, यह जरा मुश्किल ही है।यही ज्यादा आसान मालूम पड़ता है किमरा हुआ आदमी बोल जाए।हम सब जिंदा हैं,लेकिन हमने जिंदगी में एक भी क्षण न जाना होगाजब किसी न किसी रूप में हम नहीं बोल रहे हैं—या बाहर, या भीतर।हमने न बोलने का, साइलेंस का,मौन का एक भी क्षण नहीं जाना है।हमने बहुत जन्म देखे होंगे,लेकिन वे सब जन्म शब्दों के जन्म हैं।और हमने इस जिंदगी में भी बहुत दिन व्यतीत किए हैं,लेकिन वे सब शब्द की यात्रा के दिन हैं।जब हम बोलते हैं; नहीं बोलते तो सोचते हैं;नहीं सोचते तो सपना देखते हैं—लेकिन शब्द, बोलनाकिसी न किसी तल पर जारी रहता है।और जिस आदमी के शब्द अभी जारी हैं,वह परमात्मा को नहीं पहचान पाएगा;क्योंकि उसकी पहचाननिःशब्द में, मौन में, साइलेंस में ही संभव है।
-जीवन-रहस्य-प्रवचन-02
Sunday, 13 March 2016
OSHO !! निःशब्द मौन !!एक फकीर एक रास्ते से गुजरता था।सर्द रात थी और उसके हाथ—
લેબલ્સ:
OSHO LOVE
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment